निकाय चुनाव: Nomination खत्म, अब अमेठी में राहुल और स्मृति की होगी अग्निपरीक्षा
यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया भी पूरी हो गई।
Sandesh Wahak Digital Desk। यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। अब नामांकन (Nomination) की जांच और नाम वापसी के बाद लड़ाकों की अंतिम सूची का इंतजार है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे निकाय चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही सपा के भी मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में उतरी है।
गांधी परिवार (Gandhi Family) का गढ़ रही अमेठी की सत्ता के लिए कांग्रेस और बीजेपी का संग्राम किसी से छिपा नहीं है। अमेठी में दो नगर पालिका और दो नगर पंचायत के अध्यक्षों और सभासदों के लिए मतदान दूसरे चरण में होगा। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के अतिरिक्त सपा और आम आदमी पार्टी भी सत्ता संग्राम में पीछे नहीं है।
बागी कैंडिडेटस से बीजेपी को होगा नुकसान!
अमेठी जिले की सबसे हॉट सीट अमेठी नगर पंचायत मानी जा रही है। जहां तीन बार से लगातार राजेश मसाला का कब्जा था। इस बार आरक्षण के चलते पिछड़ी महिला सीट होने से इस बार राजेश मसाला (Rajesh Masala) चुनाव से बाहर हैं। अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने अंजू कसौधन को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने इस बार सपा छोड़ कर आए सत्तू की पत्नी सरासुल निशा को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने लईक हवारी की पत्नी जमीरूल निशा को उम्मीदवार बनाया है। आप (AAP) ने रीना जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी कैंडिडेट को अपनी पार्टी के बागी कैंडिडेट (rebel candidate) का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यहां युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री महेश सोनी ने बागी होकर अपनी पत्नी का नामांकन निर्दल करा दिया है।
सपा के दांव से रोचक हुआ मुकाबला
वहीं अगर गौरीगंज नगर पालिका सीट की बात की जाय तो सपा ने केडी सरोज की पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने अरुण मिश्रा को और ‘आप’ ने हरीशचंद्र को उम्मीदवार बनाया है। यहां बीजेपी के उम्मीदवार दीपक सिंह लंबे अर्से से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के करीबी रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही ये बीजेपी में आए। मुसाफिर खाना नगर पंचायत सीट (Musafir Khana Nagar Panchayat Seat) पर बीजेपी ने बृजेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने डा. रमित को उम्मीदवार बनाया है। यहां सपा और आप ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।
Also Read: महापौर चुनाव से पहले ‘AAP’ की पार्षद भाजपा में शामिल