नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस को प्रत्याशियों की दरकार, आप में आवेदनों की भरमार!
नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है। देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस को कंगाली की वजह से जहां निकाय चुनाव में प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं, वहीं दिल्ली के एमसीडी चुनाव (delhi mcd election) में धूम मचाने वाली आम आदमी पार्टी के यहां प्रत्याशियों की भरमार है। कांग्रेस में जहां एक-एक सीटे के लिए प्रत्याशी खोजे जा रहे हैं। वहीं आप (AAP) में एक-एक वार्ड के लिए कई-कई लोगों ने दावा ठोक रखा है। दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के प्रभारी प्रत्याशियों के लिए आए आवेदनों की संख्या तक बताने से बच रहे हैं।
यूपी प्रदेश कांग्रेस इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रही है। कांग्रेस मुख्यालय में पिछले 20 से 25 साल तक सेवा करने वाले कर्मियों को यह कहकर निकाल दिया गया कि उनकी पार्टी को कोई आवश्यकता नहीं है। पार्टी नेताओं का तर्क है कि फिजूलखर्ची कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को कम किया गया है। पार्टी नेताओं की मानें तो कांग्रेस की इस कंगाली की वजह से नगर निकाय चुनाव व नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। निकाय चुनाव के लिए आवेदन पत्र कांग्रेस में पिछले लंबे समय से बांटे जा रहे हैं।
सवालों से बच रहें हैं कांग्रेस नेता
आवेदन पत्रों के बारे में जब प्रदेश कांग्रेस प्रशासन प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिला एवं शहर अध्यक्षों से होगी। प्रदेश स्तर पर आवेदन आने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। जानकारों का कहना है कि आवेदन पत्र आने की संख्या कम होने की वजह से इन्हें बताए जाने से कांग्रेस नेता बच रहे हैं।
दिल्ली के एमसीडी चुनाव में परचम लहराने के बाद AAP गदगद
उधर दिल्ली के एमसीडी चुनाव में परचम लहराने के बाद ‘आप’ ने प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली है। पार्टी निकाय चुनाव से प्रदेश में अपनी दस्तक बढ़ाने की फिराख में जुटी हुई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आवेदन जिला स्तर पर जमा किए जा रहे है। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां से आवेदन पत्र नहीं मिला हो।
AAP और कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का कहना है कि पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उधर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह पहले ही कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव की तरह प्रदेश निकाय चुनाव में भी पार्टी बेहतर करने के प्रयास में जुटी है।
Also Read: संपादकीय: सड़क हादसों पर अंकुश कब?