Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर FIR दर्ज, ‘हफ्ता वसूली’ शो को लेकर बढ़ा विवाद !

Munawar Faruqui: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुए उनके नए शो ‘हफ्ता वसूली’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सांस्कृतिक मूल्यों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
इन धाराओं में दर्ज की गई शिकायत
अमिता सचदेवा नाम की वकील ने ‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बीएनएस धारा 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत एफआईआर की मांग की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह शो कई धर्मों का अपमान करता है और समाज को गलत दिशा में प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, हिंदू जनजागृति समिति ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की है।
संस्था ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हम जियो हॉटस्टार पर ‘हफ्ता वसूली’ के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। इस शो में मुनव्वर फारुकी द्वारा उपयोग की गई भाषा अनुचित और अस्वीकार्य है। इससे नैतिक मूल्यों का पतन हो सकता है, और स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
पहले भी जा चुके हैं जेल
यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारुकी किसी कानूनी विवाद में फंसे हैं। इससे पहले भी वह अपने कॉमेडी कंटेंट को लेकर विवादों में रह चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं। ‘हफ्ता वसूली’ शो का पहला एपिसोड 14 फरवरी को रिलीज़ हुआ था, जिसमें शारिब हाशमी और विवियन डीसेना गेस्ट के रूप में नजर आए थे।
समय रैना के शो पर भी विवाद जारी
मुनव्वर फारुकी के शो के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ भी विवादों में है। इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा पूछे गए आपत्तिजनक सवालों के कारण विवाद खड़ा हुआ था, जिसके चलते उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। अब देखना होगा कि क्या मुनव्वर फारुकी के इस शो पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या यह विवाद यूं ही चलता रहेगा।
Also Read: Kartik Aaryan: 7 साल बाद भी यादगार बनी कार्तिक आर्यन की ये फिल्म… एक्टर ने शेयर किया भावुक पोस्ट