Mumbai Coastal Road : बिग बी ने ऐसा क्या ट्वीट किया ,जिससे महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई
Mumbai Coastal Road Controversy : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक ट्वीट के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मच गई है, जहां अभिनेता ने कोस्टल रोड की तारीफ में एक ट्वीट किया था। बिग बी का ट्वीट वायरल होते ही महाराष्ट्र में नेतागिरी भी शुरू हो गई, उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच इस सड़क के निर्माण का श्रेय अपने नाम लेने की होड़ मच गई है।
ट्वीट में ऐसा क्या था
जिस ट्वीट से मामले की शुरूआत हुई उसमें ऐसा क्या लिखा था, वहीं बिग बी ने अपने 4,999वें ट्वीट में मुंबई कोस्टल रोड की तारीफ करते हुए लिखा कि जेवीपीडी, जुहू से मरीन ड्राइव का सफर करने में 30 मिनट लगे।
T 4999 – Oh ! Boy !! went to work .. after Sea Link on to Coastal Road and Tunnel underground .. JVPD, Juhu to Marine Drive , 30 mins .. !!
वाह ! क्या बात है ! साफ़ सुथरी नयी बढ़िया सड़क, कोई रुकावट नहीं 👏😀— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2024
वहीं उन्होंने इस सड़क को साफ सुथरी और बढ़िया बताया।
आदित्य ठाकरे ने जमकर कसा भाजपा पर तंज
बिग बी (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर भाजपा समर्थकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू किया। भाजपा समर्थकों का कहना है कि यह सड़क भाजपा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के प्रयासो से बन पाई है। तो वहीं, आदित्य ठाकरे ने भाजपा को अपने निशाने पर ले लिया, उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट शिव सेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का है।
आदित्य ठाकरे यहां ही नहीं थमे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का इस प्रोजेक्ट से केवल इतना ही नाता है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी देने में लगभग दो साल लगा दिए थे।
क्या हैं पूरी हकीकत ?
नेतागिरी के बीच पुरे मामले की हकीकत यह है कि इस सड़क का निर्माण बीएमसी ने कराया था। साल 2022 तक बीएमसी उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के नियंत्रण में थी। इस प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन भी उद्धव ठाकरे ने किया था हालांकि, आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका उद्घाटन कर दिया था।
Also Read : Panchayat Season 3 : खत्म हुआ इंतज़ार, 28 मई को रिलीज़ हो रही है पंचायत सीजन 3