अतीक-अशरफ की हत्या पर मुख्तार अंसारी के भाई का आया रिएक्शन, कही ये बात

प्रयागराज में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे यूपी में माहौल तनावपूर्ण है. सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया। प्रशासन सीएम योगी आदित्यनाथ को पल-पल की अपडेट दे रहा है. इस बीच अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

सीएम योगी पर साधा निशाना

अतीक-अशरफ हत्याकांड में बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान आया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि कल की घटना के बाद क्या व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बना रहेगा? अफजाल ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा, ‘अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में अच्छी कानून व्यवस्था है। और हमारी भाषा है कि मारो.. मिट्टी में मिला देंगे…तो फिर ऐसा ही होगा। कहीं ऐसा न हो कि इस घटना की जांच किसी एजेंसी को सौंप दी जाए और सच्चाई सामने आने से पहले अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर कर दिया जाए ताकि असली राज दब जाए.

वर्तमान में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा, ‘साजिश एक जगह नहीं हो रही है. जिनके हाथ खुले रह गए हैं वे ऐसा करें, जो उनके ऊपर बैठा है, वह उनकी प्रशंसा करता है।’

बता दें कि अब तक की जांच में पता चला कि अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है. वहीं तीसरा आरोपी सन्नी हमीरपुर जिले का रहने वाला है। पूछताछ मे तीनों आरोपियों ने अपनी पहचान और पता बता दिया है। पुलिस इनके बयानों का सत्यापन कर रही है। जांच में एक बात साफ हुई है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या करने के इरादे से प्रयागराज आए थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.