MP/MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी पेशी
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर उत्तर प्रदेश से है, जहाँ माफिया मुख्तार अंसारी की आज दो मामलों में कोर्ट में पेशी होनी है। वहीं बुधवार को मऊ के दीवानी न्यायालय के MP/MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार के विधायक निधि दुरुपयोग और असलहा लाइसेंस संस्तुति के मामले में सुनवाई होनी है।
पिछले हफ्ते दीवानी न्यायालय के वकीलों के हड़ताल के कारण मुख्तार अंसारी के दो मामलों में कोर्ट ने आज की तारीख दी थी। वहीं MP/MLA कोर्ट में आज माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इनमें शहर के थाना सराय लखंसी से एक मामला और थाना दक्षिण टोला से एक मामला शामिल है।
इसके पहले मऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के कुल तीन मामलों में सुनवाई हो चुकी है। बता दें मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग को लेकर थाना सराय लखंसी में FIR दर्ज किया गया था। मऊ के सदर विधानसभा सीट से विधायक रहते हुए मुख्तार अंसारी ने अपनी विधायक निधि से विद्यालय निर्माण के लिए प्रबंधक को 25 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि विद्यालय का निर्माण नहीं कराया गया, इस मुकदमे का ट्रायल मऊ के MP/MLA कोर्ट में किया जा रहा है।
Also Read: सुप्रिया सुले ने बागियों के खिलाफ खोला मोर्चा, सांसदी रद्द करने को लेकर दायर की याचिका