UP News : मुख्तार अंसारी की मऊ के MP-MLA कोर्ट में आज पेशी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
UP News : मऊ के सदर विधानसभा से लगातार 5 बार विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी होनी है, जहां सोमवार को दीवानी न्यायालय के MP/MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के दोहरे हत्याकांड के तहत दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में सुनवाई होगी। वहीं पिछले सप्ताह बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी के बाद मुख्तार अंसारी के एक मामलों में कोर्ट ने आज की तारीख नियत की थी।
बता दें कि MP/MLA कोर्ट में आज बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जाएगी। कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की थाना दक्षिण टोला में दर्ज चर्चित रामसिंह मौर्य व सिपाही की दोहरे हत्याकांड के तहत गैंगस्टर एक्ट के मामले में सुनवाई होनी है, जहां इस मामले में मुख्तार पर साजिश के तहत हत्या कराने का आरोप लगा है।
यह है पूरा मामला
राम सिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड का यह मामला 19 मार्च 2010 का है, जहां उस दिन राम सिंह मौर्य अपने साथियों के साथ सफारी वाहन में सवार होकर मुहम्मदाबाद से मऊ की तरफ आ रहे थे। वहीं उसी दौरान 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने उनकी 4 पहिया वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
जिसमें गोली लगने से रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई और सुरक्षा में लगे कांस्टेबल सतीश कुमार ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने विवेचना करते हुए मुख्तार समेत अन्य के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई आज होनी है।
Also Read : ‘यह यात्रा तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेगी’, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को लिखा पत्र