संजीव जीवा मर्डर केस: पायल माहेश्वरी की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: उच्चतम न्यायालय गैंगस्टर एवं राजनेता मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी द्वारा एक आपराधिक मामले में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमत हो गया।

जीवा की लखनऊ के एक अदालत परिसर में बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कथित हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया था। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले विजय यादव (24) के रूप में हुई थी।

पायल माहेश्वरी के वकील ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष पेश की।

वकील ने पीठ से कहा कि जीवा की बुधवार को हत्या कर दी गई थी। उसने जीवा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पायल माहेश्वरी को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया।

उत्तर प्रदेश की अतिरिक्त महाधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने न्यायालय को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।

पायल माहेश्वरी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान करने के अनुरोध के अलावा पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अग्रिम जमानत देने की अपील के साथ शीर्ष अदालत का रुख किया है।

Also Read :  वाराणसी में 17 करोड़ की लागत से गंगातट पर बनेगा भव्य घाट, तैयारियां शुरू

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.