Mukhtar Ansari की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गैंगस्टर के मामले में फैसला आज
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) जेल में रहने के दौरान भी उसे कई मामलों में नामजद किया गया।
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) जेल में रहने के दौरान भी उसे कई मामलों में नामजद किया गया। गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में उसे शनिवार (6 मई) को सजा सुनाई जा सकती है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर दर्ज मामलों में सुनवाई पूरी होने के बाद अब एक के बाद एक सजा सुनाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिनों गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा होने के बाद अब एक अन्य केस में गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को शनिवार को सजा सुनाई जा सकती है। यह फैसला पहले 27 अप्रैल को सुनाया जाना था। लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में 6 मई की तारीख सजा सुनाने के लिए नियत की थी। मुख्तार अंसारी कपिलदेव सिंह की हत्याकांड (Kapil Dev hatyakand) का मुख्य आरोपी है।
बता दें, मुख्तार अंसारी को 22 सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 के बीच चार मामलों में सजा हो चुकी है। सबसे पहली सजा 22 सितंबर 2022 को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दी। इस मामले में मुख्तार को लखनऊ में तैनात रहे जेलर के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में सात साल की सजा हुई। इसके बाद 23 सितंबर को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके सिंह की बेंचने गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को पांच साल की सजा हुई।
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
इसके अलावा गाजीपुर में एडिशनल एसपी रहे उदय शंकर जायसवाल को जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। इस मामले में 15 दिसंबर 2022 को मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई। वहीं चौथा मामला गैंगस्टर एक्ट का था, जिसमें बीते दिनों 29 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने 10 वर्ष और उसके भाई अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई।
18 साल से जेल में बंद है Mukhtar Ansari
मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी जरायम की दुनिया में एक ऐसा नाम है, जिसकी दहशत उसके जेल के अंदर रहने के बाद भी कायम है। बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार (Bahubali Former MLA Mukhtar) अंसारी बीते 18 साल से जेल में बंद है। बावजूद इसके उसका नाम अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है।
60 की उम्र और 61 मुकदमा
गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ के विभिन्न थानों में जेल में रहते मुख्तार पर अब तक हत्याके कई मामले दर्ज हुए हैं। इस प्रकार करीब 60 साल के मुख्तार अंसारी पर कुल 61 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें से सबसे ज्यादा मुकदमे उसके गृह जनपद गाजीपुर में दर्ज हैं। जनवरी में 61वां मुकदमा उसके गृह जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में उसरी चट्टी हत्याकांड में दर्ज हुआ था।
Also Read: Pratapgarh: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं