‘महाकुंभ में स्नान करें अखिलेश यादव, मां गंगा उन्हें सद्बुद्धि देंगी’, मुख्तार अब्बास नकवी ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की संगम नगरी यानी प्रयागराज में जनवरी 2025 से महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए काफी तैयारियां भी की है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार किया।

दरअसल अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन के लिए अभी तक सारी तैयारियां हो जानी चाहिए थी, लेकिन योगी सरकार में काफी पीछे है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ ने मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा प्रमुख पर पलटवार किया।

प्रयागराज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिनकी मानसिकता नकारात्मक हो उन्हें काम नहीं दिखता। नकवी ने कहा, ‘दुनिया का बड़ा आयोजन है महाकुंभ। वहां मजबूत व्यवस्था होती है। अफसोस है कि कुछ लोग नकारात्मक हैं और भय फैलाते हैं। अखिलेश यादव भी डर फैलाते हैं। वह महाकुंभ मेले में आकर संगम स्नान करें, उनकी नकारात्मक मानसिकता धुल जाएगी व मां गंगा उन्हें सद्बुद्धि देंगी। मुख्तार अब्बास नकवी ने ये बातें प्रयागराज सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले का काम बड़ी तेजी से हो रहा है और समय रहते सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। नकवी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। बीजेपी नेता ने कहा, ‘महाकुंभ मेले पर पूरे विश्व की नजर है। योगी सरकार इसे दिव्य और भव्य बनाने में जुटी है। सुरक्षा के सारे प्रबंध किए गए हैं। इस बार पूरा विश्व महाकुंभ की दिव्य और भव्य छवि को देखेगा।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘कुछ विदेशी आक्रांताओं ने देश में जो किया उस कलंक को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राम मंदिर का जिस तरह से समाधान निकला, उसी प्रकार ऐसे विवादित मामलों का संवाद के जरिए शांतिपूर्ण समाधान होगा।

Also Read: Mahakumbh 2025: सुरक्षा तैयारियों पर DGP प्रशांत कुमार की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.