Lucknow News: ‘दुआओं में याद रखना’… मैसेज भेज सपा नेता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

Mujibur Rahman Suicide News: लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुजीबुर रहमान उर्फ बबलू (50) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी. वह दो साल से लीवर कैंसर से पीड़ित थे.

Mujibur Rahman Suicide News

बताया जा रहा है कि कैंसर बीमारी से परेशान होकर सपा नेता ने यह कदम उठाया है. वह मौलवीगंज के रहने वाले थे.

दरअसल, कैंसर की वजह से वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कष्ट झेल रहे थे. इसी पीड़ा के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को ही गोली मार ली. उनकी मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है.

पार्टी ने जताया दुख

Mujibur Rahman Suicide News

सपा नेता की निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी ने पोस्ट कर कहा कि लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान ‘बबलू’ जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.

आत्महत्या से पहले परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर किया मैसेज

Mujibur Rahman Suicide News

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले बबलू ने सुबह 10.30 बजे परिवार के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भी किया था. मैसेज में उन्होंने सबकी मोहब्बत का शुक्रिया अदा करते हुए दुआ में याद रखने की बात लिखी थी.

आपको बता दें कि बबलू सात भाइयों में छठे नंबर पर थे. वह वर्ष 1995 में मौलवीगंज वार्ड से सभासद भी रहे थे.

Also Read: Muzaffarnagar News: संजीव जीवा की पत्नी के गैंग के सदस्यों पर पुलिस का एक्शन, 20 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.