MS Dhoni के जबरा फैन ने की आत्महत्या, वजह हैरान करने वाली
MS Dhoni Fan : दुनियाभर में कैप्टन कूल नाम से मशहूर क्रिकेट जगत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आज कौन नहीं जानता है. जिसने भी क्रिकेट का नाम सुना होगा. वो एमएस धोनी को ज़रूर जानता होगा. देश-दुनिया में उनके फैंस की तादात लाखों में है. लेकिन एक फैन ऐसा भी है. जो एमएस धोनी को अपनी ज़िन्दगी मानता था. लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहा.
उस जबरा फैन का नाम था गोपी कृष्णन. तमिलनाडु के रहने वाले गोपी कृष्णन अब इस दुनिया में नहीं रहे. गोपी अपने घर में मृत पाए गए. उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस के मुताबिक किसी पुरानी दुश्मनी की रंजिश में उनकी हत्या कर दी गई है.
वहीं, गोपी कृष्णन के भाई ने जो बयान दिया उसके मुताबिक उनके भाई का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ही गोपी के साथ उनकी मारपीट भी हुई थी. इस घटना के बाद से गोपी परेशान भी था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जब चर्चा में आए गोपी कृष्णन
गोपी कृष्णन धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बहुत बड़े फैन थे. इसकी एक मिसाल यह कि साल 2020 में उन्होंने अपने घर को पूरी तरह से पीले रंग में रंगवा लिया था. कृष्णन के घर का वीडियो धोनी तक भी पहुंचा था। धोनी ने इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ भी की थी. हालांकि, अब जब धोनी, गोपी कृष्णन की आत्महत्या की खबर सुनेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें दुख पहुंचेगा.