MS Dhoni CSK Captain: धोनी फिर से करेंगे चेन्नई की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड पूरे IPL से बाहर

IPL 2025: ‘कैप्टन कूल’ नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं. आईपीएल 2025 के बीच अचानक एक बार फिर धोनी को चेन्नई की कप्तानी मिल गई है.
चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी करीब डेढ़ सीजन के बाद फिर से टीम के कप्तान के रूप में लौट रहे हैं.
दरअसल, इसकी वजह नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट है. जो अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही धोनी के टूर्नामेंट के बीच से ही रिटायर होने की अटकलों और अफवाहों पर भी अब विराम लग गया है.
आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये खबर अहम मैच से ठीक पहले आई है. शुक्रवार, 11 अप्रैल को चेन्नई का छठा मैच होना है. और उससे एक दिन पहले ही टीम में ये बड़ा बदलाव हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, कप्तानी में ये बदलाव ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में चोट है. कप्तान और स्टार बल्लेबाज गायकवाड़ को टीम के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहनी में चोट लग गई थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अगले 2 मैच भी खेले. लेकिन अब उनकी कोहनी में फ्रेक्चर पाया गया है, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
Also Read: IPL 2025: संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने लिया सख्त एक्शन, लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना