‘सन ऑफ सरदार 2’ में मृणाल ठाकुर करेंगी अजय देवगन के साथ रोमांस, स्कॉटलैंड में होगी फिल्म की शूटिंग!
2012 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ बनने जा रहा है, लेकिन इस बार स्टारकास्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। अजय देवगन और संजय दत्त तो अपनी पिछली भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा की जगह इस बार मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी बिल्कुल नई होगी और शूटिंग स्कॉटलैंड में की जाएगी। स्कॉटलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग लगभग 50 दिनों तक चलेगी। अजय और संजय एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन का रोमांस देखने को मिलेगा।
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा करेंगे और इसकी शूटिंग कुल्रॉस पैलेस, डौने कैसल, प्रेस्टन मिल और फॉकलैंड पैलेस जैसी जगहों पर होगी। ये सभी लोकेशन्स अपने ऐतिहासिक महत्व और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं।
फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन दर्शकों को इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ, एक बार फिर कॉमेडी और ड्रामा का धमाका होने वाला है।
Also Read: रणबीर कपूर के ट्रेनर ने क्यों की अभनेता की बिग बी और आमिर खान से तुलना? सामने आयी बड़ी वजह