MP: दतिया में भारी बारिश से गिरी राजगढ़ किले की दीवार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया शहर में भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को एक मकान से सटी पुरानी दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।
घटना रात करीब चार बजे खालकापुरा इलाके में हुई। एक घर से सटी दीवार उसके ऊपर गिर गई, जिससे नौ लोग मलबे में दब गए। दतिया के कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
वहीं रेस्क्यू की धीमी स्पीड को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर हंगामा भी किया। उन्होंने तेजी से काम न करने को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।
Also Read: Excise policy Scam Case: क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में कल…