Barabanki: सांसद उपेंद्र रावत ने वापस किया टिकट, बोले- निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ूंगा चुनाव

Barabanki News: बाराबंकी से BJP के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसको लेकर सांसद उपेंद्र सिंह ने पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है। अब इस मामले में सांसद उपेंद्र रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया गया है। जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जनरेट किया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा’। आपको बता दें कि शनिवार को ही सांसद उपेंद्र सिंह रावत को बीजेपी ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा सांसदी का का टिकट दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 3 से 5 मिनट तक कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें एक शख्स महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। जिले में तेजी से वायरल इस वीडियो में दिख रहे शख्स को बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के रूप में प्रसारित किया गया है।

रविवार से ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह एक युवती के साथ किसी कमरे में देखे जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे का यह वीडियो वर्ष 2022 का बताया जा रहा है। इस वीडियो की जांच में जुटी पुलिस ने वीडियो को लैब में भेजकर सच्चाई पता लगाने की कोशिशों में जुटी है।

Also Read: UP Politics: बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- भाजपा के ऐसे दिन भी आएंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.