सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, 23 साल पुराने मामले में कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत 5 लोगों के खिलाफ सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी.
दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के गभड़िया ओवर ब्रिज के पास का है, जहां 23 वर्ष पूर्व 19 जून 2001 को बिजली पानी सहित तमाम जनसमस्याओं को लेकर अनूप संडा, संजय सिंह सहित तमाम लोगों ने प्रदर्शन किया था.
आरोप है कि इन लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया था. इसी के बाद तत्कालीन नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
मामला दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था, जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित 6 लोगों को तीन माह की सजा और डेढ़ डेढ़ हजार जुर्माने का आदेश दिया था, जिसके बाद इन लोगों ने स्पेशल सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर 9 अगस्त को समर्पण का आदेश दिया था.