विपक्ष की बैठक पर सांसद रवि किशन का तंज, बोले- डर और स्वार्थ की वजह से हो रहे एकजुट
Sandesh Wahak Digital Desk : गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी।
रवि किशन ने जिले के चौकियां मोड़ पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने बलबूते 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी।
किशन ने कहा, “हम 400 सीटें जीतेंगे। विपक्ष बुरी तरह से चुनाव हारेगा। चुनाव आने दीजिए। देश में कुल 40 चेहरे टीवी और अखबार में आकर मोदी सरकार की मुखालिफत कर रहे हैं। मोदी 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं।”
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि महलों में पैदा हुए लोग मोदी के सामने टिक नहीं पाएंगे।
भाजपा सांसद ने शुक्रवार को पटना में आयोजित होने जा रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पर तंज करते हुए कहा है कि डरा हुआ विपक्ष एक साथ आया है और विपक्षी दलों के नेता पटना में अपने स्वार्थ के लिए जुट रहे हैं।
Also Read : बिहार में एकजुट हुआ विपक्ष, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का हराने का किया आह्वान