MP Election 2023: बीजेपी ने सिंधिया की ‘मामी’ को बनाया प्रत्याशी, नेताओं ने किया विरोध
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट (BJP Candidates List) भी आ चुकी है. इस लिस्ट के बाद से अन्य बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध सिंधिया के महल तक पहुंच गया. दरअसल, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह (Maya Singh) को टिकट मिलने के बाद से बीजेपी नेताओं द्वारा उनका जमकर विरोध किया जा रहा है.
दरअसल, माया सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) की मामी हैं. जिनको प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भाजपा पर परिवारवाद फैलाने आरोप लग रहे हैं. बीजेपी नेता जय सिंह और मुन्नालाल माया सिंह को उम्मीदवार बनाने का भारी विरोध कर रहे हैं. जयविलास पैलेस के सामने पहली बार इस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला, जब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझाइश देने बाहर आना पड़ा.
इस मुद्दे पर माया सिंह ने कहा कि अगर कोई नाराज है तो मैं मनाने जाऊंगी, अगर परिवार के कोई सदस्य नाराज हैं तो उनके साथ रिश्ते थोड़ी टूटते हैं और उन्हें मनाते हैं. माया सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसके अनुसार मैं अपनी जिम्मेदारी निभाउंगी. इस क्षेत्र के जितने भी रहवासी हैं वो मेरा पूरा परिवार है. मुझे यहां से बहुत प्यार मिला है.
बीजेपी के कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी में परिवारवाद की पराकाष्ठा हो गई है? इसके जवाब में माया सिंह ने कहा कि पार्टी के सब लोग अच्छे हैं, सब परिवार जैसे हैं तो ठीक है. जो भी होंगे मैं उनके पास जाऊंगी. वहीं, मु्न्ना लाल के समर्थकों के हंगामे को लेकर माया सिंह ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सबके साथ हमारा संबंध अच्छा है. सबका सहयोग लेकर मैं जीतूंगी और मैं सबके लिए क्या कर सकती हूं, ये मेरी कोशिश रहेगी.
Also Read: India Relief to Palestine: फिलिस्तीन को भारत ने भेजी 32 टन आपदा राहत सामग्री