MP Crime: परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी के घर ED की रेड, 40 करोड़ का सोना और नकदी…

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक लावारिस एसयूवी से 40 करोड़ रुपये का सोना और नकदी बरामद होने के मामले की भी जांच कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में पांच-छह ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये परिसर सौरभ शर्मा के परिवार और सहयोगियों से जुड़े हैं। शर्मा जांच के घेरे में हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने पिछले सप्ताह भोपाल में शर्मा के परिसरों पर छापेमारी कर 2.85 करोड़ रुपये नकद सहित तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की थी। इसके बाद 20 दिसंबर को आयकर विभाग ने भोपाल में एक लावारिस एसयूवी से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की।

सूत्रों ने बताया कि वाहन चेतन सिंह गौड़ के नाम पर पंजीकृत पाया गया, जो शर्मा का करीबी सहयोगी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हो सकती हैं। तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

Also Read: जब मनमोहन सिंह ने कहा था ‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, जो कई सवालों की आबरू ढक लेती है…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.