MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, बोले- हमारी चुनौती लोकसभा…

Madhya Pradesh News: कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पूरी शिद्दत से पहुंचाएंगे।

आपको बता दें कि कमलनाथ के इस्तीफे के बाद जीतू पटवारी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वह 19 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे।

PCC प्रमुख नियुक्त होने के बाद जीतू पटवारी ने बताया, ‘हमारी चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है। कांग्रेस की विचारधारा हर किसी तक पहुंचनी चाहिए। हम सामूहिक नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं’।

राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए पटवारी ने लिखा ‘भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्यों और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की। मध्यप्रदेश के कांग्रेस परिवारजनों में असीम उत्साह है। हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस के विचारधारा को जन-मन तक पूरी शिद्दत से पहुंचाएंगे’।

कांग्रेस ने जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण से संबंधित शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक वह 19 दिसंबर 9 बजे भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उज्जैन से फिर 11 बजे देवास के लिए रवाना होंगे। देवास से फिर 12.30 बजे भोपाल रवाना होंगे औऱ फिर दोपहर 3 बजे पदभार ग्रहण करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.