MP: पेड़ से टकराई कार तो लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जले; हुई दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश (MP) के हरदा जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला सहित चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई।
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश (MP) के हरदा जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला सहित चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार से थे। स्थानीय टिमरनी पुलिस थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि हादसा नौसर एवं पोखरनी गांवों के बीच सुबह करीब सात बजे हुआ।
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग दीपगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वरकला लौट रहे थे। तभी अचानक कार का एक टायर फट गया, जिसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा गया और उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें सवार चारों लोग वाहन के अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।
मध्य प्रदेश (MP) के निवासी के नाम रजिस्टर्ड है कार
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में हुई है, लेकिन उनकी सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है। फ़िलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है।
6 माह पूर्व राकेश और शिवानी की हुई थी शादी
आपको बता दें, राकेश कुशवाहा टिमरनी (MP के हरदा ज़िले में स्थित एक नगर है) में रिलायंस पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसका छोटा भाई अखिलेश चारखेड़ा में फोटो स्टूडियो चलाता था। उन्हीं के गांव का रहने वाला आदर्श चौधरी भी फोटोग्राफी का काम करता था। आदर्श और अखिलेश फोटोग्राफी का काम करने के लिए सीहोर के दीपगांव गए थे। वहां से बुधवार सुबह लौटते समय इन लोगों ने राकेश और उसकी पत्नी शिवानी को साथ ले लिया था। राकेश की 6 माह पूर्व ही नसरुल्लागंज निवासी शिवानी से शादी हुई थी।
Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस विधायक के परिसरों पर ईडी की रेड