MP Assembly Election : आज शाह जारी करेंगे शिवराज सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेंगे। इसके साथ ही ग्वालियर में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने बताया शाह भोपाल में एक समारोह में शिवराज सिंह चौहान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और वहां कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे। चुनाव से पहले यह प्रदेश कार्यसमिति की आखिरी बैठक होगी।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों और महासचिवों को ग्वालियर पहुंचने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 1,500 पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है। उम्मीद है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपनी अंतिम योजना पेश करेगी।
एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि ‘हम सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं’। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, भाजपा ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही है। भाजपा ग्वालियर में पिछले वर्ष 57 साल बाद महापौर का चुनाव कांग्रेस से हार गई थी।
एक महीने से भी कम समय में शाह का मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा होगा। इसके पहले 30 जुलाई को शाह ने इंदौर का दौरा किया था, जहां उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
Also Read : ‘नहीं मिली ‘उड़ान’ सिर्फ़ झूठी बातें और जुमलों का बखान’, कैग की रिपोर्ट…