Movie Game Changer : फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, चेन्नई लौटे अभिनेता राम चरण
Movie Game Changer : ग्लोबल स्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें यह निर्देशक एस. शंकर द्वारा निर्देशित और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित फिल्म है, इस फिल्म में राम चरण तीन भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गेम चेंजर एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में राम चरण के अलावा पहली बार कियारा आडवाणी नजर आएंगी।
इस वजह से रुकी थी फिल्म की शूटिंग
बता दें हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर राम चरण को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हुए। वहीं राम चरण गेम चेंजर की शूटिंग के लिए चेन्नई गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘गेम चेंजर’ के निर्देशक एस शंकर की बेटी की शादी के की वजह से फिल्म की शूटिंग को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया था लेकिन अब 1 मई से फिर से शूटिंग शुरू चुकी है।
बता दें ‘गेम चेंजर’ का एक अहम हिस्सा शूट हो चुका है, जिसमें राम चरण, सुनील और नवीन चंद्र पर फिल्माए सीन की शूटिंग की जानी थी। वहीं अब नए शेड्यूल की शुरुआत 1 मई से चेन्नई में शुरू हो गई है।
यह है इस फिल्म का बजट | Movie Game Changer Budget
‘गेम चेंजर’ में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, जयराम, अंजलि, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नासर भी अभिनय करते नजर आएंगे, इस फिल्म का निर्माण दिल राजू कर रहे हैं। ‘गेम चेंजर’ बड़े बजट वाली एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रुपये के बीच का है।
Also Read : Heeramandi Web Series : संजय लीला भंसाली इन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ करना चाहते थे काम, जानें वजह