भारी वाहनों का संचालन बड़े इमामबाड़ा से छोटा इमामबाड़ा तक प्रतिबंधित किया जाए- रोशन जैकब
मंडलायुक्त ने हेरिटेज जोन और कोनेश्वर महादेव चौराहा, समेत विभिन्न स्थानों का किया औचक निरीक्षण
Sandesh Wahak Digital Desk: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन व कोनेश्वर महादेव चौराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा आदि विभिन्न चौराहा पर यातायात व्यवस्था को सुगम,सुदृणीकरण व जाम से मुक्ति के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक प्रबल कुमार सिंह, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम हेरिटेज जोन में यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ बनाने को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि बस , 4 व्हीलर व 2 व्हीलर के पार्किंग वाले स्थान पर स्थाई रूप से भारी वाहन न खड़े होने दे। घण्टा घर के पीछे स्लम वाले एरिया के पार्किंग वाले स्थान की पैमाइश कराकर भूमि का चिन्ह्यांकन सीमांकन करा लिया जाए। उक्त स्थानो पर भारी वाहनों का संचालन/पार्किंग शतप्रतिशत प्रतिबंधित किया जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा की दबंगई दिखाकर कोई गाड़ी स्थाई रूप से पार्क करता है, तो परमिट निरस्तीकरण व भारी चालान लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
हेरिटेज एरिया का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ
मंडलायुक्त ने कहा कि टीले वाली मस्जिद से हुसैनाबाद छोटा इमामबाड़ा के बीच पैदल व गोल्फ कार्ड के माध्यम से सफर करके हेरिटेज एरिया का पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने हेरीटेज वाले एरिया में चिन्हित किये गये गोल्फ कार्ड, ई-रिक्शा व 4 व्हीलर के लिये विकसित किये जा रहे स्टैंडो/पार्किंग का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा की आवश्यकता अनुसार ही गोल्फ कार्ड और ई-रिक्शा का संचालन किया जाए, जिससे हेरिटेज जोन की सुंदरता बनी रहे। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विकसित किया जा रहे पार्किंग की क्षमता 110 बेस 140 ऑटो की है एवं पूर्व से संचालित पार्किंग की क्षमता 100 गाड़ियों व 100 बाईक की है।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कोनेश्वर महादेव चौराहा, चौक चौराहा, चरक चौराहा आदि विभिन्न चौराहो का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आवागमन में जो ठेले,गुंमचे अवरूद्ध पैदा कर रहे हैं, उन लोगो को व्यवस्थित वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि दोनों पटरी पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित करते हुए तत्काल क्रेन के माध्यम से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
चौराहों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध आक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर ब्लैक टॉप पर किए गए अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि ब्लैक टॉप पर अवैध अतिक्रमण व पार्किंग कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौक चौराहा, चरक चौराहा व केoजी एमसी चौराहो के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी को लेकर कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए।
Also Read: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध: डॉ. अली ज़फर