Most Sixes In ODI: एक पारी में इन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप पर है ये धाकड़ बल्लेबाज

Most Sixes In An Innings Of ODI: समय के साथ-साथ या यूँ कहें कि जब से टी-20 क्रिकेट इंट्रोड्यूस हुआ है। तब से वनडे क्रिकेट अब काफी बदल गया है। इस प्रारूप में अब तेजी से रन बन रहे हैं। वनडे क्रिकेट में अब 300 या उससे ज्यादा रन बनना आम हो गया है।

Most Sixes In An Innings Of ODI

दरअसल, टी-20 क्रिकेट की तरह ही इस प्रारूप में भी बल्लेबाज शुरुआती ओवर से ही आक्रमक बल्लेबाजी करना और बड़े-बड़े शॉट्स लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में आइए उन शीर्ष बल्लेबाजों के बार में जानते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं।

इयोन मोर्गन (17 छक्के)

 

Most Sixes In An Innings Of ODI

पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज इयोन मोर्गन हैं। उन्होंने साल 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 छक्के जड़ दिए थे.

इस दौरान मोर्गन ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.45 का था. इस मैच में इंग्लैंड ने 397/6 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान 247 रन ही बना पाई और वह मुकाबला 150 रन से हार गई.

इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं 16-16 छक्के

Most Sixes In An Innings Of ODI

वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक पारी में 16-16 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन की पारी में 16 छक्के जड़े थे।

एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 रन की पारी में 16 छक्के लगाए थे। जबकि क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2015 में यह कारनामा किया था। इसके अलावा USA क्रिकेट टीम के जसकरन मल्होत्रा ने 2021 में 16 छक्के लगाए थे।

शेन वॉटसन (15 छक्के)

Most Sixes In An Innings Of ODI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने साल 2011 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 185* रन की पारी खेली थी। उन्होंने ये रन सिर्फ 96 गेंदों में बनाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट 192.70 की रही थी।

इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 15 छक्के निकले थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 229/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम ने 26 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं एक पारी में 14 छक्के

Most Sixes In An Innings Of ODI

कोरी एंडरसन, गेल और जोस बटलर वनडे क्रिकेट की एक पारी में संयुक्त रूप से 14-14 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एंडरसन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे।

क्रिस गेल ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 162 रन की पारी में 14 छक्के लगा दिए थे। जबकि बटलर ने साल 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने 162 रन की पारी खेली थी।

Also Read: Most ODI Runs As Captain: बतौर कप्तान इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे अधिक रन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.