Most Runs In MI vs CSK Match: चेन्नई के खिलाफ चलता है रोहित का बल्ला, जानें टॉप-5 बैटर्स

Most Runs In MI vs CSK Match: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल, इन दोनों ही टीमों को आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में गिना जाता है.
आपको बता दें कि अब तक दोनों टीमों ने रिकॉर्ड 5-5 बार टाइटल जीता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 837 रन बनाए हैं.
इस फेहरिस्त में किस-किस बैटर्स का नाम?
रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 736 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बाद महेन्द्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ माही ने 732 रन बनाए. इन खिलाड़ियों के बाद अंबाती रायडू का नंबर है. अंबाती रायडू ने 664 रन बनाए.
दरअसल, आईपीएल करियर में अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. इसके बाद मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड का नाम है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कायरन पोलार्ड ने 636 रन बनाए.
आज चेपॉक में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
आपको बता दें कि आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
दरअसल, पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार मुंबई इंडियंस को हराया है. लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के फेवर में है. अब तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 37 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 बार हराया है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 17 मैचों में जीत मिली है.
Also Read: IPL 2025: पहले ही मैच में ‘किंग कोहली’ ने रचा इतिहास, BCCI ने दिया खास अवॉर्ड