Most Dismissals On 99 In ODIs: 99 के फेर में फंसे ये भारतीय बल्लेबाज, टॉप पर है चौंकाने वाला नाम
Most Dismissals On 99 In ODIs: क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसे भारत के लोग किसी रिलीजन कम नहीं मानते हैं. यही वजह है कि इस खेल का खूब क्रेज रहता है. चाहे टेस्ट हो वनडे हो या टी-20 क्रिकेट सभी को खेल प्रशंसक बड़े चाव के साथ देखते हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे वनडे क्रिकेट के कुछ अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में. जिसके शिकार भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
दरअसल, वनडे क्रिकेट में जब गेंदबाज किसी मैच में 5 विकेट लेता है, तो इसे उपलब्धि माना जाता है. ऐसे ही बल्लेबाजी में शतक लगाने को उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है.
आमतौर पर बल्लेबाज शतक के करीब आने पर संभलकर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि, इस बीच कुछ खिलाड़ी दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से शतक से चूक जाते हैं. अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के 6 बल्लेबाज 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं. तो आइए उनके बारे में जानते हैं…
1- कृष्णम्माचारी श्रीकांत (बनाम इंग्लैंड, 1984)
क्रिस श्रीकांत वनडे क्रिकेट में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वाले पहले भारतीय बने थे. साल 1984 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कटक में खेले गए मैच में श्रीकांत 111 गेंदों पर 99 रन की पारी खेलकर माइक गैटिंग का शिकार बने थे.
उस मुकाबले में रवि शास्त्री ने शतक (102) लगाया और भारतीय टीम ने 252/5 का स्कोर बनाया था. हालांकि, इस मैच में इंग्लिश टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया था.
2- वीवीएस लक्ष्मण (बनाम वेस्टइंडीज, 2002)
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे वीवीएस लक्ष्मण 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हुए थे. नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए लक्ष्मण ने 110 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 99 रन बनाए थे.
नागपुर में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279/9 का स्कोर बनाया था. जवाब में कैरेबियाई टीम ने क्रिस गेल के शतक की बदौलत मैच को अपने नाम किया था.
3- राहुल द्रविड़ (बनाम पाकिस्तान, 2004)
भारतीय टीम ने 2004 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कराची वनडे में 5 रन से हराया था. उस मैच में भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 104 गेंदों पर 99 रन बनाए थे.
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और उन्हें विपक्षी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बोल्ड किया था. भारत ने उस मुकाबले में 349/7 का स्कोर खड़ा किया था और मेजबान टीम इंजमाम-उल-हक के शतक के बावजूद 344/8 रन ही बना सकी थी.
4- सचिन तेंदुलकर (3 बार)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर 3 बार 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि तेंदुलकर 2007 में तीनों बार 1 रन से शतक से चूके थे.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेलफास्ट में 143 गेंदों पर 99 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के विरुद्ध ब्रिस्टल में 112 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली थी. वह पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में भी 99 रन बनाकर आउट हुए थे.
5- विराट कोहली (बनाम वेस्टइंडीज, 2013)
विराट कोहली के नाम पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके कोहली 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हुए थे.
विशाखापट्ट्नम में खेले गए मैच में कोहली को विपक्षी तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने शतक से वंचित कर दिया था. उस मैच में भारतीय टीम को 288/7 का स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था.
6- रोहित शर्मा (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016)
साल 2016 में सिडनी में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के लिए मिले 331 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था. उस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 108 गेंदों पर 99 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने रोहित का विकेट हासिल किया था. उस मुकाबले में मनीष पांडे (104*) ने शतक लगाया और भारत ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया था.
Also Read: International Cricket Kit Price: कितने रुपये में आती है इंटरनेशनल क्रिकेट की पूरी किट?