Most Consecutive Wins In ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप टीमें

Most Consecutive Wins In ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में हर दौर में एक ऐसी टीम जरूर होती है, जिसे हराना किसी भी प्रतिद्वंदी टीम के लिए मुश्किल होता है। 70 और 80 के दशक में यह टीम वेस्टइंडीज हुआ करती थी।

Most Consecutive Wins In ODI

इसके बाद सालों तक ऑस्ट्रेलिया ने इस खेल पर अपना प्रभुत्व जमाए रखा। कई ऐसे दिग्गज कप्तान भी रहे, जिनकी कप्तानी में टीम को हराना लगभग नामुमकिन होता था।

तो आइए एक नज़र डालते हैं, वनडे में लगातार सबसे ज्यादा जीतने वाली शीर्ष टीमों पर।

ऑस्ट्रेलिया- (21)

Most Consecutive Wins In ODI

सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। टीम ने वनडे के इतिहास में लगातार 21 मुकाबले जीते थे। साल 2003 में रिकी पोंटिग की कप्तानी में यह कारनामा हुआ था।

15 जनवरी 2003 को इंग्लैंड के खिलाफ टीम को पहली जीत मिली थी। इसके बाद 24 मई 2003 तक टीम ने लगातार 21 मैच जीते थे। 21वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टीम को 67 रन से हराया था। आपको बता दें कि साल 2003 का विश्व कप भी कंगारू टीम ने जीता था।

दक्षिण अफ्रीका- (20)

Most Consecutive Wins In ODI

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम है। साऊथ अफ्रीका ने लगातार 20 वनडे अपने नाम किए थे। साल 2005 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की थी।

उसी साल नवंबर के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्हें 20वीं जीत मिली थी। उस समय टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ थे। उस समय दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार हुआ करती थी।

ऑस्ट्रेलिया- (14 मुकाबले, तीन बार)

Most Consecutive Wins In ODI

ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार लगातार 14-14 मुकाबले जीते थे। साल 2001 के जनवरी में स्टीव वॉ की कप्तानी में यह सिलसिला शुरू हुआ। पहला मैच उन्होंने भारत के खिलाफ जीता था। 14वें मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मार्च 2000 को जीत मिली थी।

इसके बाद साल 2007 में पोटिंग की कप्तानी में 14 मार्च 2007 से 5 अक्टूबर 2007 तक टीम को लगातार जीत मिली। साल 2023 में पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने 14 मैच जीते थे।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका- (13)

Most Consecutive Wins In ODI

चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम है। दोनों ने लगातार 13-13 मुकाबले जीते थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ जीता था। उस समय भी टीम के कप्तान पोटिंग थे। 13वीं जीत टीम को 19 फरवरी 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी।

श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में यह कारनामा साल 2023 में किया था। तब श्रीलंका को पहली जीत 7 जून को और 13वीं 2 सितंबर को मिली थी।

Also Read: Ranji Trophy: ईशान किशन की हुई वापसी, चार साल बाद मिली टीम की कमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.