IND vs BAN 3rd T20: तीसरे टी20 में बने एक दर्जन से ज्यादा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए कई बड़े कीर्तिमान

IND vs BAN 3rd T20 All Records: भारतीय टीम विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.

IND vs BAN 3rd T20

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे.

टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर

IND vs BAN 3rd T20

तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने 297 रन बना डाले. टी20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन का यह सबसे बड़ा स्कोर है. वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल की टीम मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बना चुकी है, लेकिन वह फुल मेंबर देश नहीं है. अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टीम टोटल के रिकॉर्ड की बात करें, तो अब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.

सबसे तेज 100, 150, 200 और 250 रन

IND vs BAN 3rd T20

इस मैच में भारत ने पावरप्ले में 82 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का पावरप्ले में यह सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, भारत ने सबसे तेज 100 रन, 150 रन, 200 रन और 250 रन पहुंचने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. टीम इंडिया ने सिर्फ 7.1 ओवर में 100 रन बनाए और 14 ओवर में ही 200 का आंकड़ा छू लिया.

सबसे ज्यादा बाउंड्री

IND vs BAN 3rd T20

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने कुल 47 बाउंड्री लगाईं. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड हो गया है.

टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत

IND vs BAN 3rd T20

टीम इंडिया ने यह मैच 133 रनों से जीता. रनों के अंतर के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी, तब टीम इंडिया ने 168 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं टीम इंडिया आयरलैंड को 143 रनों से हरा चुकी है.

सैमसन बने शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

IND vs BAN 3rd T20

टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले संजू सैमसन भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले भी वह भारत के पहले विकेटकीपर हैं.

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 जीत

2023 में यूगांडा- 29 जीत

2022 में भारत- 28 जीत

2022 में तंजानिया- 21 जीत

2024 में भारत- 21 जीत

2021 में पाकिस्तान- 20 जीत

टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन

भारत- 37 बार

समसरसेट- 36 बार

चेन्नई सुपर किंग्स- 35 बार

आरसीबी- 33 बार

Also Read: New Rules of Cricket: बदल गए ये 4 नियम, अब चलते मैच में रिटायर होना यानी OUT, गेंद पर थूक लगाने पर BCCI लेगा कड़ा एक्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.