Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स एक साथ हुई रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा
Air India Express News : एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की 70 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हो गई हैं। जानकारी के अनुसार एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर ने आखिरी मौके पर सिक लीव ले ली, जिसके चलते फ्लाइट को डिले करना पड़ा।
एयर इंडिया ने बताया कि कल रात केबिन क्रू के एक सेक्शन ने आखिरी समय पर बीमार होने की सूचना दी। जिसके चलते उड़ान डिले हुआ। वहीं इस समस्या के समाधान के लिए क्रू टीम के साथ समस्याओं को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
जिसके बाद एयर इंडिया ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी। प्लेन के कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को पूरी रकम या किसी अन्य तिथि में उसी किराए में यात्रा की पेशकश की जाएगी।
एयर इंडिया ने की यह अपील
एयर इंडिया ने अपील की है कि एयरपोर्ट पर जाने से पहले यात्री जान लें कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हुई है कि नहीं, इसके साथ ही फ्लाइट कैंसिल होने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं यात्रियों का आरोप है कि सुरक्षा जांच के बाद फ्लाइट कैंसिल किया गया, वहीं जब हम उड़ान पर चढ़ने का इंतजार कर रहे थे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें अंतिम समय में रद्द होने के खिलाफ बुधवार को केरल के सभी हवाईअड्डों पर नाराज यात्रियों का विरोध प्रदर्शन देखा गया।
ज्यादातर खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद उड़ान रद्द होने के बारे में सूचित किया गया था और वे उड़ान में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूरे रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए पुनर्निर्धारित की पेशकश की है। इस पेशकश से यात्री खुश नहीं हैं।
Also Read : तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और विपक्ष गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया : PM मोदी