Wayanad Landslides: भूस्खलन से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत, राहुल गांधी ने की मुआवजा बढ़ाने की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: केरल के वायनाड जिले में सोमवार देर रात से शुरू हुई बारिश से भारी भूस्खलन हुआ। यहां भारी बारिश के बाद मंगलवार तड़के (30 जुलाई 2024) भूस्खलन होने से मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में सैकड़ों लोग उसमें दब गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में अभी तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
लोकसभा में राहुल गांधी ने वायनाड में आए भूस्खलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा आज सुबह-सुबह, वायनाड कई विनाशकारी भूस्खलन की चपेट में आया। 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। मुंडक्कई गांव का संपर्क टूट गया है। त्रासदी की वजह से जानमाल की विनाशकारी हानि और व्यापक क्षति का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है। मैंने रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है।
उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से बचाव और चिकित्सा देखभाल के लिए हर संभव सहायता देने, मृत लोगों को मुआवजा तुरंत जारी करने का अनुरोध करता हूं। अगर मुआवजा बढ़ाया जाता है तो अच्छा होगा। सबसे जरूरी परिवहन और संचार लाइनों को बहाल करना है। जल्द से जल्द राहत स्थापित करना और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का रोडमैप तैयार करना भी जरूरी है।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने केरल के सीएम पिनारई विजयन से बात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम ने राहत कार्यों की स्थिति जानने के लिए केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है।
Also Read: वायनाड में भूस्खलन से तबाही, 42 लोगों की मौत, सैकड़ों लोगों के मलबे में फंसे होने…