इथोपिया में भूस्खलन से 146 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग लापता

Sandesh Wahak Digital : भारी बारिश की वजह से इथोपिया के एक सुदूर इलाके में भूस्खलन से कम से कम 146 लोगों की मौत हो गयी है. गोफा क्षेत्र के एक सुदूर पहाड़ी इलाके में भारी बारिश के बाद रविवार शाम और सोमवार सुबह दो घटनाएं हुईं.

स्थानीय लोगों ने बताया ने कि जीवित बचे लोगों की तलाश “जोरदार तरीके से जारी है, लेकिन “मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.स्थानीय प्रशासक दग्मावी आयले ने बताया कि दक्षिणी इथोपिया के केंचो शाचा गोजदी जिले में भूस्खलन के शिकार लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. मृतकों में 50 महिलाएं शामिल हैं.

हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए थे और अन्य लोग नीचे फंसे लोगों की तलाश में मिट्टी खोदते हुए दिखाई दे रहे हैं. जारी वीडियों में एक पहाड़ी को आंशिक रूप से ढहते हुए देखा जा सकता है और लाल मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा उजागर हुआ है.

इस साल मई में बाढ से कई क्षेत्रों में 19,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे. एक हजार से अधिक लोग विस्थापित हो गये थे. वहीं, दक्षिणी क्षेत्र में साल 2018 में एक सप्ताह के भीतर दो अलग-अलग भूस्खलनों के बाद कम से कम 32 लोग मारे गए थे.

Also Read : UP Crime : श्रीकृष्ण जन्मभूमि में एक PAC जवान की गोली लगने से मौत, मडर या सुसाइड?

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.