Raebareli: एक घर में एक के बाद एक निकले 100 से अधिक सांप, दहशत में पूरा गांव

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब वहां एक घर में एक-एक कर 100 से अधिक सांप निकले. इस घटना के बाद से पूरा गांव दहशत में है तो वहीं लोग अपने-अपने घरों के सामान हटाकर भी चेक कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, जब घर में एक या दो सांप निकले तो घर वालों ने मारना शुरू किया. इसके बाद एक के बाद एक सांप निकलते ही चले गए. इस घटना के बाद गांव वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. हालांकि उनको तुरंत मदद नहीं मिल सकी है.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सरेनी ब्लॉक के रामगांव मजरे काल्हीगांव के रहने वाले कादिर अली के घर में सैकड़ों सांप निकलने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दिन-रात घर के बाहर चारपाई पर बैठकर बिता रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक 100 से ज्यादा सांप मारे जा चुके है.

गांव वालों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी काफी समय तक वन विभाग की टीम भी नहीं पहुंची, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. पिछले 2 दिन से लगातार उनके घर में सांपों के निकलेन का सिलसिला जारी है.

सांपों के झुंड से परिवार के लोग इतना परेशान हो गए हैं कि घर छोड़ने को मजबूर हैं और घर के बाहर ही रह रहे हैं. उनकी हिम्मत अब घर में घुसने की नहीं हो रही है. इस घटना के बाद केवल पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव दहशत में है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.