Moradabad: दिनदहाड़े 8 लाख की ज्वैलरी लूटी, चेकिंग के बहाने हुई लूटपाट
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर मुरादाबाद से है, जहाँ शुक्रवार को भरे बाजार में एक ज्वैलर्स के कर्मचारी से बाइक सवार 4 बदमाशों ने 8 लाख रुपए के गहने लूट लिए। बता दें लुटेरे पुलिस बनकर पहुंचे थे और गहने लूटने के बाद फरार हो गए।
दूसरी ओर यह पूरी वारदात बाजार में एक दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी है, वहीं घटना मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में मंडी चौक गणेश मोहल्ले में दोपहर 2 बजे की है।
जानकारी के अनुसार आरटीआई एक्टिविस्ट पवन अग्रवाल मंडी चौक के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि उनके बहनोई विनीत बंसल की बिजनौर जिले के कस्बा धामपुर में रवि प्रकाश एंड संस के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। उनका कर्मचारी नितेश रस्तोगी शुक्रवार को करीब 8 लाख रुपए के गहने लेकर मुरादाबाद में होलमार्क लगवाने आया था।
उसके बैग में सोने की अंगूठियां और कानों के टॉप्स समेत करीब 8 लाख रुपए के गहने थे। जिनका वजन करीब 125 ग्राम था। नितेश गहनों पर होलमॉर्क लगवाने के बाद वापस लौट रहा था, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया।
Also Read: माफिया मुख्तार की मजदूर हत्याकांड में नहीं हुई पेशी, तय हुई अगली तारीख