Moradabad: पीतल कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, घर के साथ अन्य जगहों पर छापेमारी
Moradabad Income Tax Raid : प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़े पीतल व्यापारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। आईटी की टीम ने गुप्ता के बंगले के अलावा, स्कूल-अस्पताल और अमरोहा में स्थित पीतल की फैक्टरी में छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार सीएल गुप्ता ग्रुप का पीतल का बड़ा कारोबार है। वो देश के जाने माने पीतल कारोबारी हैं। शहर में उनके ग्रुप के स्कूल, हॉस्पिटल और कई फैक्ट्रियां हैं। आज मंगलवार सुबह दर्जनों गाड़ियों के साथ भारी संख्या में अधिकारियों की टीम वहां पहुंची है। ऑन इलेक्शन ड्यूटी का स्टिकर लगाकर आए टीम के अधिकारियों ने रेड मारी है। टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद है। ऐसे में यह भी संभव है कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।
CL ग्रुप समूह के स्कूल-अस्पताल और अन्य परिसरों में किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बड़े पीतल कारोबारी पर आयकर विभाग क़ी रेड से अन्य पीतल कारोबारियों में भी हड़कंप मचा है। पिछले हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आगरा में बड़े जूता कारोबारियों के घरों और व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी की थी। इसमें बड़े शू कारोबारी रामनाथ डंग के यहां से तो करीब 60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल नाम से मुरादाबाद औऱ पास के जिलों में स्कूल बने हैं। सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स लिमिटेड नाम से कंपनी है, जहां से पीतल का कारोबार होता है। सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट भी है। हालांकि क्या कोई कर चोरी पकड़ी गई है या फिर क्या अब तक इनकम टैक्स रेड में सामने आया है। ये अभी नहीं पता चल पाया है।
Also Read: UP News : लखनऊ में 4 साल बाद टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है आज का तापमान, अलर्ट…