Moradabad: IG आवास में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पश्चिमी जोन के आवास पर तैनात एक सिपाही की सोमवार शाम राइफल से कथित तौर पर आकस्मिक गोली चलने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच जारी है। सिविल लाइंस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनीष सक्सेना ने बताया कि पीएसी के आईजी के आवास पर तैनात सिपाही शिवम कुमार (30) की आज शाम राइफल से गोली चलने से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिवम मूलरूप से बिजनौर जिले का रहने वाला था और वह 2019 बैच का सिपाही था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: किसान नेता दलजिंदर सिंह गिरफ्तार, कुलवंत सिंह नजरबंद, चंडीगढ़ से पंजाब तक पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन