UP विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, आज होगी सर्वदलीय बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : 7 अगस्त से (सोमवार) यूपी विधानसभा का मानसून सत्र होने वाला है। ऐसे में आज रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायक पेश किए जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि मानसून सत्र हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। तो वहीं मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ ही सीएम योगी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद भी रहेंगे। बैठक में सभी दलों के नेताओं से शांतिपूर्ण सत्र के लिए सहयोग मांगा जाएगा। इसके अतिरिक्त लोक भवन में आज शाम 4 बजे बीजेपी विधानमंडल की बैठक होगी।
बैठक में जिस सीएम योगी के अतिरिक्त दोनों उपमुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा सभी भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर बीजेपी की रणनीति पर विचार विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त विधायकों को या दिशा निर्देश दिया जाएगा कि उनको सदन में किस बात पर किस तरह से अपना पक्ष रखना है और कौन से मुद्दे उठाने हैं।
राजनीति जानकारों के मुताबिक इस बार विपक्ष के पास भी अधिकारियों के तबादले समेत कई अन्य बडे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि लंबे समय के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बीजेपी के पक्ष में बैठेंगे।
Also Read : ज्ञानवापी परिसर में सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष ने दी बहिष्कार की चेतावनी