UP में फिर से सक्रिय हो रहा मानसून, इन शहरों में हो सकती है बारिश

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में मानसून फिर सक्रिय हो गया है, वहीं आज पश्चिमी यूपी में इसका ज्यादा असर दिखेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। दूसरी ओर यूपी में 26 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा, गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा के 12 गांवों को खतरा है।

इसके साथ ही नदी के पानी का फ्लो ज्यादा होने की वजह से अभी हिंडन से सटे छिजारसी, चोटपुर इलाके में पानी घुस गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों से मकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है, उनके लिए प्रशासन खाने पीने रहने का व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में किया है। ​​​​​बता दें कि कानपुर में गंगा चेतावनी बिंदु से 11 CM ऊपर पहुंच गई है, वहीं वाराणसी में गंगा का जलस्तर 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।

वहीं प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ जैसे हालात हो गए हैं, फाफामऊ में बीते 24 घंटे में 11 CM की बढ़ोतरी हुई है। वहीं शनिवार को मेरठ और कानपुर में बारिश हुई, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।। वहीं गोरखपुर, मुरादाबाद, चंदौली और अलीगढ़ में भी हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी के बलरामपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में बारिश होने की संभावना है।

Also Read: Gorakhpur: आज शहर में रहेंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.