Ghaziabad News: मदरसे में बंदरों ने मचाया उत्पात, पंखे तोड़े और किताबें फाड़ी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के गाजियाबाद में डासना स्थित अल फैसल मदरसे में सोमवार को बंदरों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. शिक्षक और छात्र अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए. बंदरों ने क्लासरूम के पंखे पर लटककर तोड़ दिया और सीसीटीवी कैमरों के तार और बिजली की केबल उखाड़ दिए.

बीते सोमवार को कक्षा में पढ़ाई चल रही थी, तभी 20-25 बंदरों का झुंड परिसर में आया. छात्रों और शिक्षकों ने पहले भगाने का प्रयास किया, लेकिन बंदरों ने उन्हें दौड़ा लिया. शिक्षक और बच्चे एक कमरे में बंद हो गए. करीब आधे घंटे तक बंदरों ने मदरसे में खूब उत्पात मचाया. कार्यालय में घुसकर किताबें फाड़ दीं. प्रधानाचार्य सलीम ने बताया कि पानी की टोंटी भी बंदरों ने तोड़ दी. बंदरों की वजह से बच्चे पार्क में खेलने नहीं जा रहे हैं.

Ghaziabad Madrasa Monkeys

कस्बावासियों ने बंदरों से निजात पाने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है. वहीं, नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता मनोज मिश्रा का कहना है कि मदरसे में बंदरों के उत्पात की शिकायत नहीं मिली है. वन विभाग को सूचित कर बंदरों को पकड़वाया जाएगा.

 

Also Read: CM योगी आदित्यनाथ के भाई का हुआ प्रमोशन, अब आर्मी में मिला ये पद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.