सहारा में फंसा पैसा वापस मिलना शुरू, लाभार्थियों को पहली किस्त हुई ट्रांसफर
Sandesh Wahak Digital Desk : सहारा समूह में फंसे पैसे को लेकर परेशान निवेशकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। निवेशकों का फंसा हुआ पैसा वापस मिलने लगा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है।
अमित शाह ने दिल्ली में Sahara Refund Portal के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को दावा राशि ट्रांसफर की। केंद्रीय मंत्री ने 112 लाभार्थियों को दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने Sahara Refund Portal को लांच किया था। शाह ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सहारा रिफंड पोर्टल पर गांवों एवं दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों का ख्याल करते हुए प्रक्रिया में कामन सर्विस सेंटर को भी शामिल किया।
आपको बता दें कि देश में अभी साढ़े पांच लाख कामन सर्विस सेंटर हैं। जहां तीन सौ से अधिक तरह की ई-सेवाएं उपलब्ध हैं। वास्तविक निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अपने निकट के कामन सर्विस सेंटर पर जाकर सहायता ले सकते हैं। आवेदन के 45 दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सहारा में लाखों लोगों का करोड़ों में पैसा फंसा है। पैसा वापस पाने के लिए लोग पोर्टल पर दिए गए लिंक पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, लेकिन जिन निवेशकों को पर्याप्त तकनीकी जानकारी नहीं है, उनके लिए कामन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की गई है।
Also Read : कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर लगा प्रतिबंध, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला