मनी लॉन्ड्रिंग: गायत्री प्रजापति से ईडी अफसरों ने भी खूब खाई मलाई!

सिर्फ धनंजय की पत्नी के ऊपर ही नहीं बरसी है खनन घोटाले के मास्टमाइंड पूर्व मंत्री की दरियादिली

Sandesh Wahak Digital Desk: खनन घोटाले के मास्टरमाइंड पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति काली कमाई से खरीदी जमीनों को ठिकाने लगा रहा है। नए खुलासे के तहत प्रजापति की कम्पनी ने करोड़ों की जमीन पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को बेची है। हालांकि लोकायुक्त ने जांच शुरू की है। लेकिन प्रजापति ने इसी तर्ज पर तमाम रसूखदारों को कौडिय़ों के भाव जमीने देकर उपकृत किया है।

खनन घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के पास है। इसके बावजूद जमीनों का फर्जीवाड़ा जारी है। प्रजापति की मनी लांड्रिंग जांच का जिम्मा जिन ईडी अफसरों ने सम्भाला, उनके ऊपर भी शिकायतकर्ता ने पूर्व खनन मंत्री से साठगांठ और जमीने लेने का आरोप लगाते हुए सीधे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त से शिकायत की थी। लेकिन नतीजा सिफर रहा।

Gayatri Prajapati ED Raid

14 हजार करोड़ की अकूत संपत्तियां होने के साक्ष्य

पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और उसके कुनबे के पास 14 हजार करोड़ की अकूत संपत्तियां होने के साक्ष्य पीएमओ, ईडी और आयकर विभाग को अमेठी के कृष्ण कुमार सिंह ने दिए थे। इसके बावजूद लगातार जांच में ढिलाई बरती गयी। पूर्व में ईडी की जिस डिप्टी डायरेक्टर के पास मामले की जांच थी। उसके पति और प्रजापति की बेहद करीबी महिला मित्र गुड्डा के बीच रियल एस्टेट के क्षेत्र में कनेक्शन समेत कई संगीन आरोपों की शिकायत हुई थी। गुड्डा के पास 4200 करोड़ की सम्पत्तियां होने के साक्ष्य दिए गए। जिसके ड्राइवर रामराज यादव के आवास से ईडी को पूर्व में दर्जनों सम्पत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले थे। जिनकी कीमत 200 करोड़ है।

गायत्री की 42 सम्पत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं

शिकायतकर्ता के मुताबिक गायत्री की 42 सम्पत्तियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। साथ ही जब्त सम्पत्तियां बेची भी गयी हैं। नोएडा के स्वर्णिम विहार स्थित ईडी की पूर्व अफसर के पति की कोठी पर प्रजापति के पुत्र अनिल द्वारा स्विमिंग पुल बनवाने के आरोप भी उन्होंने लगाये। भरवल जिला अलवर राजस्थान में ईडी की इस पूर्व अफसर के पास कोठियां और कीमती प्लॉट होने की बात भी कही गयी। जिसकी जांच एजेंसी ने करना जरुरी नहीं समझा।

शिकायत में ईडी के कई अफसरों पर गंभीर सवाल खड़े किये गए हैं। इसकी जानकारी तत्कालीन ईडी निदेशक को भी दी गयी थी। कृष्ण ने प्रजापति के भ्रष्टाचार से जुड़े 1717 पन्नों के दस्तावेज ईडी को सौंपे थे। जिसमें 194 लोगों के पास 14 हजार करोड़ की सम्पत्तियां होने की बात थी। मोहनलालगंज में प्रजापति ने कई बड़ी जमीनें सफेदपोशों के जरिये खुर्दबुर्द की हैं।

मेरी याचिका पर हाईकोर्ट से सभी पक्षों को नोटिस जारी : कृष्ण कुमार सिंह

शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पास 14 हजार करोड़ की सम्पत्तियां हैं। मेरी जान को खतरा है। सुरक्षा की मांग समेत अन्य मुद्दों पर दाखिल मेरी याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए छह सप्ताह में जवाब मांगा है। इस याचिका में ईडी की पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के पति को भी पार्टी बनाया गया है। इस महिला अफसर के भ्रष्टाचार, सम्पत्तियों और प्रजापति के साथ कनेक्शन की जांच होनी चाहिए। सीबीआई, ईडी और सीवीसी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। प्रजापति द्वारा खुलेआम जमीने बेची जा रही हैं।

Also Read: PM Modi Nomination: नामांकन से पहले सामने आए PM मोदी के 4 प्रस्तावकों के नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.