Money Laundering Case: दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर फ्राड मामले में रेड करने पहुंचे थे अधिकारी
Money Laundering Case: साइबर धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में छापेमारी कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर बृहस्पतिवार को कथित तौर पर हमला किया गया।
संघीय एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन इलाके में हुई घटना के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के मामले से संबंधित है।
सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई ने ईडी टीम पर कथित तौर पर हमला किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
ईडी की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी। इस मामले एक एफआईआर दर्ज किया गया है और मामला अभी काबू में है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि वे पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड मामले की जांच में अपराधियों पर छापेमारी करने गए थे। हालांकि, इस दौरान साइबर अपराधियों अशोक शर्मा और उसके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तभी उनपर हमला हो गया।