Monali Thakur: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत, अस्पताल में हुईं भर्ती!

Monali Thakur: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अपने गानों ‘जरा जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखे झूठे मूठे’ और ‘कुबूल कर ले’ जैसे सुपरहिट गानों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली सिंगर की तबीयत अचानक एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ गई।

यह घटना पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल के दौरान हुई, जहां मोनाली ठाकुर परफॉर्म कर रही थीं। परफॉर्मेंस के बीच ही मोनाली को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह गाना रोककर ऑडियंस को अपनी स्थिति के बारे में बताने लगीं। उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह बीमार महसूस कर रही हैं और अपनी परफॉर्मेंस जारी नहीं रख पाएंगी।

सिंगर ने फैंस से मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोनाली ठाकुर कहती नजर आ रही हैं, “मैं आप सभी से माफी मांगती हूं। मैं आज बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। शो रद्द होने की कगार पर है।” यह सुनकर फैंस की चिंता बढ़ गई। मोनाली के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

मोनाली की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत दिनहाटा के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी तबीयत खराब होने का असली कारण क्या है।

फैंस कर रहे हैं दुआ

मोनाली ठाकुर के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सिंगर का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं। उनकी इस स्थिति ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की जरूरत पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Also Read:

राम गोपाल वर्मा को तीन महीने की जेल, सात साल पुराने मामले में दोषी करार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.