Lucknow: मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास की घटना का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक जघन्य मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में पीड़ित के मौसेरे भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने साथी के साथ मिलकर हत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और पीड़ित का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
दिनांक 29 दिसंबर को मोहनलालगंज की रहने वाली सुमन ने अपने पति अरुण कुमार उर्फ मन्नू के लापता होने की सूचना दी। सुबह 7:00 बजे जब उन्होंने अपने पति को फोन किया तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था। खेत पर जाकर देखा तो अरुण के गले पर चोट के निशान थे और चारों ओर खून फैला हुआ था। सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस ने पीड़ित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और सुमन की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीमों का गठन किया। तकनीकी और मैन्युअल जांच के आधार पर यह पता चला कि पीड़ित अरुण और उनके मौसेरे भाई सजीवनलाल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।
जांच में सामने आया कि दिनांक 28 दिसंबर की रात सजीवनलाल ने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर अरुण की हत्या की साजिश रची। रात में दोनों ने अरुण को शराब पिलाई और नशे की हालत में चाकू से उनका गला काट दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए, यह सोचकर कि अरुण की मौत हो चुकी है।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 को अभियुक्त सजीवनलाल को दीवानगंज, थाना मोहनलालगंज से और रंजीत को औरंगाबाद, थाना आशियाना से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
अभियुक्तों का विवरण
- सजीवनलाल (40 वर्ष), निवासी- औरंगाबाद जागीर, थाना आशियाना, व्यवसाय- खेती।
- रंजीत रावत (34 वर्ष), निवासी- औरंगाबाद जागीर, थाना आशियाना, व्यवसाय- मजदूरी।
जांच में पता चला कि भूमि के बंटवारे में पीड़ित अरुण को सड़क के किनारे की जमीन मिलने से सजीवनलाल नाराज था। उसने कई बार अरुण को धमकी दी थी और अंततः अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Also Read: UP News: DGP प्रशांत कुमार के नाम से बनी फर्जी इंस्टाग्राम ID और…