मोहन भागवत ने प्रदेश के पहले संघ भवन का किया उद्घाटन, कहा- भारत हिंदू समाज का घर है

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघचालक डॉ. मोहन मधुकर भागवत ने सोमवार को कारवालोनगर में प्रदेश के पहले संघ भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समाज को सक्रिय रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “भारत हिंदू समाज का घर है” और “संघ जीवन है”, जो हर व्यक्ति के जीवन में सुचिता और करुणा लाने का कार्य करता है।
भागवत ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू समाज को विषमता से बाहर निकालने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने समाज में समरसता और एकता की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
संघ का कार्य जीवन में सुचिता और करुणा लाना है
इस दौरान, भागवत ने अपनी आगामी यात्रा का भी ऐलान किया, जिसमें वह पांच दिन तक शहर में प्रवास करेंगे और संघ के शताब्दी वर्ष की कार्ययोजना तैयार करने के लिए क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। यह अभियान पूरे देश में लागू किया जाएगा। इसके अलावा, वह सेवा, समरसता और पर्यावरण के क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा करेंगे।
नवनिर्मित संघ भवन में राजस्थान से लाए गए लाल पत्थरों का प्रयोग किया गया है और भवन की पेंटिंग गोबर मिश्रित विशेष पेंट से की गई है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग के अलावा एक बड़ी लाइब्रेरी स्थापित की गई है, जिसमें हिंदू धर्म और भारतीय इतिहास से संबंधित साहित्य और ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी गई हैं।
यह संघ भवन उत्तर प्रदेश में संघ का पहला ऐसा कार्यालय है, जो पूरी तरह से संघ के कार्यों और मूल्यों को समर्पित है। डॉ. मोहन भागवत इस भवन में प्रवास करने वाले पहले सर संघचालक हैं, जो प्रदेश के संघ कार्यालय में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।
Also Read: आगरा में अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी, गोरखपुर सपा यूथ ब्रिगेड ने दी तहरीर