Ranji Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को आएगा बुलावा! इंजरी से लौटते ही मचाई सनसनी

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के मैदान पर लौटने का इंतजार भारतीय फैंस बेसब्री से कर रहे थे. और अब करीब 1 साल बाद मोहम्मद शमी ने 13 नवंबर को इंजरी के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है. चोट से वापसी कर रहे शमी ने मैदान पर आते ही सनसनी मचा दी है.
Mohammed Shami
दरअसल, बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में अपने पुराने तेवर दिखाए हैं. शमी ने अपने पहले मैच की पहली ही पारी में कहर बरपाया और मध्यप्रदेश के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया.
इस दौरान मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से लेकर फिटनेस तक, हर मोर्चे पर खुद को साबित किया है. उनके इस प्रदर्शन को देखकर अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुलाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

शमी ने रणजी में दिखाए पुराने तेवर

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद पहला प्रतियोगी क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी और फिटनेस को लेकर कई सवाल थे. लेकिन उन्होंने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया. शमी ने बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी ने पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.84 की रही.

इस दौरान शमी के पुराने तेवर भी देखने को मिले. इंदौर के होलकर स्टेडियम में शमी ने मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा समेत दो बल्लेबाजों को बोल्ड करके उनका शिकार किया. उनकी घातक के दम पर बंगाल अपने विरोधी टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 167 रन पर ढेर कर दिया.

हर मोर्चे पर रहे सफल म मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछला मुकाबला 19 नवंबर को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के बाद एंकल इंजरी के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे. इसी साल उन्होंने सर्जरी कराई थी. इसके बाद रिकवरी के दौरान उन्हें घुटने की सूजन और साइड स्ट्रेन जैसी मसलों का सामना करना पड़ा. इस वजह से उनकी वापसी में देरी हुई.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी शमी नहीं चुने गए हैं. ऐसे में इस मैच में उन्हें खुद को कई मोर्चों पर साबित करना था और सभी में सफल भी रहे.

मोहम्मद शमी ने कुल 19 ओवर गेंदबाजी की. इससे साफ हो जाता है कि वह टेस्ट मैच में ज्यादा ओवर बॉलिंग करने के लिए फिट हैं. वहीं, विकेट लेकर उन्होंने बता दिया कि गेंदबाजी में उनकी धार अभी भी बरकरार है.

हालांकि, अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में उनका प्रदर्शन और फिटनेस कैसा रहता है. उसके बाद ही उनके ऑस्ट्रेलिया जाने पर फैसला होगा.

Also Read: NPL: ‘गब्बर’ इज़ बैक… भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे शिखर धवन! फिर दिखेगा मैदान पर जलवा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.