Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के मैच में बड़े रिकॉर्ड के करीब मोहम्मद शमी, कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे

India vs New Zealand Match: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका होगा.

India vs New Zealand Match

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा. आपको बता दें कि शमी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन फिर भी ये मैच सेमीफाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि इसी मैच के बाद तय होगा कि भारत का मैच सेमीफाइनल में किस टीम के साथ होगा.

खास रिकॉर्ड लिस्ट में कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं शमी

India vs New Zealand Match

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. उनके नाम 51 विकेट हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर 39 विकेटों के साथ अनिल कुंबले हैं. लेकिन इस मैच में 3 विकेट लेकर शमी अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं.

लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं, जिनके नाम 37 विकेट हैं. अगर वह 2 मार्च को 2 विकेट लेते हैं, तो कुंबले की बराबरी करेंगे और अगर 3 विकेट चटकाते हैं, तो कुंबले को पछाड़कर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

India vs New Zealand Match

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 5 विकेट (5/53) लिए थे. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह (0/43) कोई विकेट नहीं ले सके थे. शमी के वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने 105 मैचों में 202 विकेट चटकाए हैं.

2 मार्च को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच

India vs New Zealand Match

ये मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच इसी ग्राउंड पर खेल रही है. पिछले दोनों मैचों में भारत ने टॉस हारे लेकिन मुकाबला जीता. दोनों मैच भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीते हैं.

Also Read: IPL vs PSL: PCB ने शेड्यूल जारी करके BCCI को दी बड़ी चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.