मोहम्मद सिराज बन सकते हैं नंबर वन बॉलर, ODI Ranking में हो रही उठापटक
ICC ODI Ranking 2023: वनडे वर्ल्ड कप के चलते आईसीसी की रैंकिंग में इस बार काफी ज्यादा उठापटक होती हुई नजर आ रही है, वहीं हर मैच में खिलाड़ी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद बुधवार को आने वाली रैंकिंग में बदलाव हो रहा है। वहीं खासकर बॉलर्स की रैंकिंग (ICC ODI Rankings) की बात करें तो भारतीय टीम के तेज के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फायदा होते हुए नजर आ रहा है, साउथ अफ्रीका के केशव महाराज ने तो लंबी छलांग लगा दी है।
बता दें नई रैंकिंग में ऐसा लगता है कि मोहम्मद सिराज एक बार फिर से नंबर एक बॉलर बनने के करीब हैं, वहीं आईसीसी की रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में अगर बॉलर्स की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इसके साथ ही उनकी रेटिंग अब 670 की हो गई है, जो इसके पहले 660 की थी। वहीं नंबर दो पर मोहम्मद सिराज आ गए हैं, सिराज इसके पहले की रैंकिंग में 656 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर थे।
वहीं उन्हें रेटिंग के साथ साथ रैंकिंग में भी फायदा हुआ है, वहीं बात अगर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज की करें तो वे नंबर पांच से सीधे तीसरे पर आ गए हैं। इसके पहले केशव की रेटिंग 644 थी, जो अब बढ़कर 656 हो गई है। वहीं केशव महाराज के बाद नंबर चार पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जहाँ उनकी रेटिंग अब 654 की है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जो 659 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर थे, अब 653 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर आने के लिए मजबूर हो गए हैं। नंबर छह पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी है, जिनकी रेटिंग 641 है।
Also Read: CWC 2023: सेमीफाइनल में पाकिस्तान का पहुंचना मुश्किल, इस टीम पर अब सबकी निगाहें