Modi Surname Case: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जारी हुआ नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में अभी भी सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है, जहाँ आज हुई सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी, तब तक गुजरात हाईकोर्ट का ही फैसला लागू रहेगा।

बता दें गुजरात की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद वह गुजरात हाईकोर्ट गए थे लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली थी और सजा को बरकरार रखा गया था। दूसरी ओर राहुल गांधी की ओर से गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, वहीं शुक्रवार को जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई, तब राहुल गांधी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगाने की मांग कही।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सवाल सिर्फ यह है कि दोष पर रोक लगाई जाए या नहीं, ऐसे में दोनों पक्षों की बात सुनना जरूरी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के भीतर सभी पक्षों से नोटिस का जवाब देने को कहा है।

Also Read: लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.